Skip to main content

कोरोना महामारी में सहायता एवं उपचार

अगर आप कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं या कोरोना पेशेंट है या आपने कोरोना का टेस्ट कराया है हां जो की आर टी पीसीआर कहां जाता है जिसके तुरंत बाद आपको हमेशा घर बाहर 3 लेयर वाला मास्क पहनना चाहिए और



 सरकारी या प्राइवेट से टेस्ट कराने के बाद आपकी रिपोर्ट हो सकता है 1 दिन के बाद आए या सात आठ दिन के बाद भी आए तब तक आपने मास्क लगाना है हो सके तो आप अपने आप को क्वारंटाइन के तरह भी रह सकते हैं और जब आप की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपको यह सब सावधानी रखनी चाहिए और


उसके साथ दवाइयां भी अपने साथ रखनी चाहिए जिससे आप कोरोना  महामारी  का ट्रीटमेंट कर सके घर पर रहते हुए और यदि कोई परेशानी होती है चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में तो अपने नजदीकी सहायता केंद्र जैसे स्थानीय अस्पताल पुलिस थाना गैर सरकारी संस्थान एनजीओ आदि से संपर्क करके उचित सहायता ले सकते हैं और यदि अमर जेंसी है तो उसके लिए भी उपयुक्त सहायता सरकार के द्वारा मांगी जा सकती है निशुल्क आप नजदीक प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी पूछ सकते हैं और 


अगर आपकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह आपको कोई जरूरत नहीं है क्वारंटाइन होने की आपको मात्र सार्वजनिक जगह पर मांस करने की जरूरत है और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत है और साथ में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें संपर्क में आने पर 
और अगर आप कोरोना पेशेंट हैं तो 7 या 14 दिन के बाद अगर आपकी हालत सुधरती है 


तो तभी जाकर स्थानीय अस्पताल या सुविधा केंद्र पर फोन करके आप सलाह मशवरा हाल नहीं सकते हैं उसके बाद ही आप अपनी जांच करवाएं कोरोना की और यदि नेगेटिव रिपोर्ट आती है तभी जाकर आप स्वस्थ माने जाएंगे या आप स्वस्थ माने जाएंगे और कोरोना महामारी को मात दे पाएंगे लेकिन उसके बाद भी आपको मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने चाहिए सार्वजनिक जगह पर और घर में भी और 


 औरों को भी जागरूक करें और स्वस्थ रहें क्योंकि हम समाज में रहते हैं और समाज स्वस्थ हैं तो हम भी स्वस्थ हैं और कोई ढिलाई भी नहीं और साथ में कढ़ाई भी चाहिए कोरोना को मात देने के लिए और किसी सहायता के लिए आप हम से तुरंत संपर्क कर सकते हैं स्किल डेवलपमेंट समिति एनजीओ को निम्न नंबरों पर फोन करने का समय 9:30 से 6:30 के दरमियान फोन करें सातों दिन - 08077398872  और व्हाट्सएप नंबर 09410149444 करें आप हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/SkillDevelopmentSamiti से भी जुड़ सकते हैं और ( जरूरतमंद की सहायता करने के लिए #SDS  #एनजीओ को ऑनलाइन दान करें क्योंकि आपका मात्र थोड़ा सा अनुदान Rs. 800 एक जरूरतमंद की जिंदगी सवार सकता है बचा सकता है समय पर ) ब्लॉक से भी  लॉग ऑन करें https://skilldevelopmentsamiti.blogspot.com


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक का हुनरमंद देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना

  यह 21वीं सदी है इसमें हुनरमंद होना किसी भी देश के नागरिक को या उसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किसी भी देश के नागरिक को हुनरमंद होना काफी जरूरी होता है  अगर हम ज्यादातर विकसित देशों की बात करें तो वहां पर लगभग 40 परसेंट से लेकर 96 परसेंट हुनरमंद लोग मिलेंगे जिसे आप कुशल कर्मचारी भी कह सकते हैं क्योंकि वह नागरिक या कर्मचारी अपने काम में निपुण है वह काम वह  चाहे कंपनी में काम करे और वह चाहे अपना स्वरोजगार करें उस काम में  वह निपुण है या हुनरमंद है वह अपना जीविकोपार्जन कर सकता  है  अगर हम विश्व के हुनरमंद लोगों का प्रतिशत देखें तो  बहुत कम होगा और विकसित देश के मुकाबले विकासशील देशों और विकसित देशों की तुलना हुनरमंद में विकसित देशों के मुकाबले इन देशों में लगभग 10 से 15 परसेंट हुनरमंद लोगे होंगे जोकि बहुत कम है और अगर हम बात कहें महिला पुरुष की तो उसमें पुरुष का  हुनरमंद होना ज्यादा होगा पूरे विश्व में क्योंकि विकसित देशों में जेंडर गैप कम है जबकि विकासशील देश और अविकसित देशों में जेंडर गैप ज्यादा है  जहां विकसित देशों में महिलाएं काफी कुशल...

अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस 21 जून

  #अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #yogaday #InternationalDayOfYoga #InternationalYogaDay #21जून की शुभकामनाएँ। #योग एवं आयुर्वेद को अपना कर एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन शैली को अपनाएँ । #योग से अपने शरीर में प्रतिरक्षा तथा मानसिक स्थिरता लाने का एक अवसर । #योग के माध्यम से तनाव को अपने जीवन से दूर भगाया जा सकता है ! योग तन व मन के बीच सामंजस्‍य स्थापित करने का ऐसा साधन है जिसके नियमित अभ्यास से मनुष्य में एक नई ऊर्जा चेतना जागृत होती है। #अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस की शुभकामनाएँ। www.facebook.com/skilldevelopmentsamiti

Remove bad habits by healthy life style

H ere are 12 tips you can do to be healthy: 1- Eat a healthy diet 2- Be physically active 3- Get vaccinated 4- Don't use any form of tobacco 5- Avoid or minimize use of alcohol 6- Manage stress J oin today top wellness industry of world from home       7- Practice good hygiene 8- Don't speed or drink and drive 9- Wear a seat-belt when driving and helmet when cycling 10- Practice safe sex ( read practical management book ) 11- Regularly check your health 12- Breast feeding: best for babies     Sponsor by:                          www.facebook.com/Indiaturism.in      https://stomadviso.blogspot.com read #Exercise blog https://skilldevelopmentSamiti.blogspot.com