Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

कालसी बाजार में 5 लोगों की मृत्यु मोटर बाइक से एक्सीडेंट होने के कारण

  बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कालसी बाजार में सैया-चकराता मोटर मार्ग पर कल 27 जुलाई 2021 मैं सुबह शाम दो एक्सीडेंट हो गए जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है अलग-अलग एक्सीडेंट में है अगर हम बात करें 5 साल की तो कालसी बाजार से ही करीब 5 लोगों की मृत्यु मोटर बाइक से एक्सीडेंट होने के कारण हुई है इ सके अतिरिक्त छोटे-मोटे एक्सीडेंट स्थानीय बाहरी,पर्यटक आदि लोगों द्वारा होते रहते है , अगर लोगों को रोड की सुविधा मिल रही है उसके साथ चौड़ीकरण भी है जिसके कारण लोग गाड़ियां बहुत तेजी से सैयां- चकराता मोटर मार्ग पर चलाए जा रही है और इसका नतीजा कुछ लोगों को जो सड़क के किनारे टहलते हैं या बैठे-बिठाए मृत्यु को आमंत्रित करना भी है जो कि गलती से ड्राइवर द्वारा उनकी तरफ गाड़ी घुमाने से हो जाता है और एक्सीडेंट हो जाता है जागरूक रहें यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे आपके घर में आपके प्यारे संबंधी आपका इंतजार कर रहे हैं और खुद भी जागरूक रहें, और को भी जागरूक करें! (अध्यक्ष) स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड log on https://skilldevelopmentsamiti.blogspot.com today donate online for ne

स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा 2021-22 में कार्य

  #socialjustice स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा ऐसे तो बहुत सारे कार्य करे जा दे रहे हैं जिसमें की सार्वजनिक सेमिनार करवाना कार्यशाला करवाना, कौशल विकास में 1 साल के प्रशिक्षण देना और हुनरमंद लोगों को पुरस्कृत करना जैसे- कम से कम 1 साल से आत्मनिर्भर होने वाले #राजमिस्त्री से लेकर #व्यवसाई तक और खेल क्षेत्र के युवा लोग और वृक्षारोपण,जल छाजन इसके अतिरिक्त जल संरक्षण और जल प्रबंधन पर कार्यशाला कराई जाती है और जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है इसके साथ जरूरतमंदों की भी मदद करी जाती है साथ में स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड द्वारा 2017 से ही लेखक और अध्यक्ष #सुदेशतोमर के मार्गदर्शन के द्वारा ही सामाजिक न्याय के प्रति लोगों को जागरूक करा जा रहा है और इसके साथ स्किल डेवलपमेंट समिति #SDS #NGO द्वारा #उत्तराखंड की जनता के रुझान द्वारा क्षेत्र के लोगों की समस्या के साथ #सामाजिकन्याय के लिए भी प्रशासन से गुहार लगाती रहती हैं जिस से लेकर हमने 2021 से 22 में कुछ सरकार को एप्लीकेशन दी गई है जो निम्न प्रकार है और सरकार द्वारा कुछ काम भी हुआ है जैसे नगर पंचायत लगाना कालसी में प्रशासन को

plants small tree & protect soil conservation

 Today (16th July2021) skill development samiti organised #harelafestival of Uttrakhand and smaiti mambers & supporters planted different kind of saplings at near sitla mata river to protect old trees & soil land erosion as well as  samiti also digged the seven ponds for rain water collection to grow sapling fast in barren are or dry area near  sitla mata river near industrial area of langa road or By pass road of dehradun at time 11:30am and  pants different kind of sapling like mango , Sall,Jamun,Khere,Guava etc. for protect social conservation & grow forest area near by sitla mata seasonal river .