बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कालसी बाजार में सैया-चकराता मोटर मार्ग पर कल 27 जुलाई 2021 मैं सुबह शाम दो एक्सीडेंट हो गए जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है अलग-अलग एक्सीडेंट में है
अगर हम बात करें 5 साल की तो कालसी बाजार से ही करीब 5 लोगों की मृत्यु मोटर बाइक से एक्सीडेंट होने के कारण हुई है इसके अतिरिक्त छोटे-मोटे एक्सीडेंट स्थानीय बाहरी,पर्यटक आदि लोगों द्वारा होते रहते है ,
अगर लोगों को रोड की सुविधा मिल रही है उसके साथ चौड़ीकरण भी है जिसके कारण लोग गाड़ियां बहुत तेजी से सैयां- चकराता मोटर मार्ग पर चलाए जा रही है और इसका नतीजा कुछ लोगों को जो सड़क के किनारे टहलते हैं या बैठे-बिठाए मृत्यु को आमंत्रित करना भी है जो कि गलती से ड्राइवर द्वारा उनकी तरफ गाड़ी घुमाने से हो जाता है
और एक्सीडेंट हो जाता है जागरूक रहें यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे आपके घर में आपके प्यारे संबंधी आपका इंतजार कर रहे हैं और खुद भी जागरूक रहें, और को भी जागरूक करें!
Comments
Post a Comment
let me tell you soon