आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को समय 12:00 बजे स्थान हरबर्टपुर नगरपालिका कार्यालय ऑफिस मैं स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड के अध्यक्ष सुदेश तोमर द्वारा सभी सभासद गण पम्मी देवी विपुल अग्रवाल अखिल गोयल, गुलिस्ता, राजेंद्र पटेल, सुबीर कुमार दास, नीरज थापा उषा भट्ट, श्याम शर्मा और मनोनीत सभासद प्रमोद गुप्ता और अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट नगर पालिका हरबर्टपुर को भी कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र बांटे गए
जैसे पर्यावरण मित्र आदि सभी 57 कर्मचारियों भगवान सिंह बिष्ट, डीएस चौहान, पवन थापा, मनोज बिष्ट, राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मुरारी, सुनीता देवी, अमीनाथ, नरेश कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, अक्षय कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप आदि सभी को कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र बांटे गए समिति के अध्यक्ष सुदेश तोमर द्वारा और समिति आशा करती है की समाज में ऐसे आदर्श परिकल्पना की अवधारणा समाज में व्याप्त हो और
इसी तरीके से स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा 30 नवंबर2021 से शुरू करी गई और चकराता ब्लॉक, सहसपुर ब्लॉक,कालसी ब्लॉक, विकासनगर ब्लॉक आदि से होते हुए विकास नगर नगर पालिका यह मुहिम 4 जनवरी 2022 को सफलतापूर्वक नगर पालिका हरबर्टपुर के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र दे करके इस मुहिम का भव्य समापन करआ गया और कोरोना के प्रति पछवादून में जागरूकता फैलाई गई स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड द्वारा और
भविष्य में ऐसी महामारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए संदेश भी दिया गया एनजीओ के माध्यम द्वारा अंतरराष्ट्रीय लेखक एवं उपन्यासकार,अध्यक्ष सुदेश तोमर द्वारा ताकि समाज संगठन की शक्ति बनी रहे और कोरोना महामारी और एमीक्रोम कोरोना वायरस आदि को भारत से भगाया जा सके या भारत में फैलने से रोका जा सके सामाजिक जागरूकता लाकर के, ऐसी समिति आशा करती है
सभी कोरोना योद्धाओं से जिनको समिति ने पुरस्कृत करआ गया और समाज में और कोरोना योद्धाओं को लाने के लिए प्रेरित भी करा गया !
स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड अध्यक्ष सुदेश तोमर
पता: 99 का दुर्गा माता मंदिर के पीछे कालसी उत्तराखंड जिला देहरादून PIN- 24 8158
NGO Regist.No-28108D
Comments
Post a Comment
let me tell you soon