Skip to main content

हरबर्टपुर नगरपालिका के 68 कर्मचारियो को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र दिया गया!

आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को समय 12:00 बजे स्थान हरबर्टपुर नगरपालिका कार्यालय ऑफिस मैं स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड के अध्यक्ष सुदेश तोमर द्वारा सभी सभासद गण पम्मी देवी विपुल अग्रवाल अखिल गोयल, गुलिस्ता, राजेंद्र पटेल, सुबीर कुमार दास, नीरज थापा उषा भट्ट, श्याम शर्मा और मनोनीत सभासद प्रमोद गुप्ता और अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट नगर पालिका हरबर्टपुर को भी कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र बांटे गए  

 इसके साथ नगरपालिका के कार्यरत नियमित दैनिक/ संविदा/ आउट सॉरी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों 

 जैसे पर्यावरण मित्र आदि सभी 57 कर्मचारियों भगवान सिंह बिष्ट, डीएस चौहान, पवन थापा, मनोज बिष्ट, राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मुरारी, सुनीता देवी, अमीनाथ, नरेश कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, अक्षय कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप आदि सभी को कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र बांटे गए समिति के अध्यक्ष सुदेश तोमर द्वारा और समिति आशा करती है की समाज में ऐसे आदर्श परिकल्पना की अवधारणा समाज में व्याप्त हो और
 

 इसी तरीके से स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा 30 नवंबर2021 से शुरू करी गई और चकराता ब्लॉक, सहसपुर ब्लॉक,कालसी ब्लॉक, विकासनगर ब्लॉक आदि से होते हुए विकास नगर नगर पालिका यह मुहिम 4 जनवरी 2022 को सफलतापूर्वक नगर पालिका हरबर्टपुर के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र दे करके इस मुहिम का भव्य समापन करआ गया और कोरोना के प्रति पछवादून में जागरूकता फैलाई गई स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड द्वारा और 

भविष्य में ऐसी महामारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए संदेश भी दिया गया एनजीओ के माध्यम द्वारा अंतरराष्ट्रीय लेखक एवं उपन्यासकार,अध्यक्ष सुदेश तोमर द्वारा ताकि समाज संगठन की शक्ति बनी रहे और कोरोना महामारी और एमीक्रोम कोरोना वायरस आदि को भारत से भगाया जा सके या भारत में फैलने से रोका जा सके सामाजिक जागरूकता लाकर के, ऐसी समिति आशा करती है 


सभी कोरोना योद्धाओं से जिनको समिति ने पुरस्कृत करआ गया और समाज में और कोरोना योद्धाओं को लाने के लिए प्रेरित भी करा गया !

 स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड अध्यक्ष सुदेश तोमर 



पता: 99 का दुर्गा माता मंदिर के पीछे कालसी उत्तराखंड जिला देहरादून PIN- 24 8158 

NGO Regist.No-28108D 

https://skilldevelopmentsamiti.blogspot.com 

www.facebook.com/SkillDevelopmentSamiti

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक का हुनरमंद देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना

  यह 21वीं सदी है इसमें हुनरमंद होना किसी भी देश के नागरिक को या उसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किसी भी देश के नागरिक को हुनरमंद होना काफी जरूरी होता है  अगर हम ज्यादातर विकसित देशों की बात करें तो वहां पर लगभग 40 परसेंट से लेकर 96 परसेंट हुनरमंद लोग मिलेंगे जिसे आप कुशल कर्मचारी भी कह सकते हैं क्योंकि वह नागरिक या कर्मचारी अपने काम में निपुण है वह काम वह  चाहे कंपनी में काम करे और वह चाहे अपना स्वरोजगार करें उस काम में  वह निपुण है या हुनरमंद है वह अपना जीविकोपार्जन कर सकता  है  अगर हम विश्व के हुनरमंद लोगों का प्रतिशत देखें तो  बहुत कम होगा और विकसित देश के मुकाबले विकासशील देशों और विकसित देशों की तुलना हुनरमंद में विकसित देशों के मुकाबले इन देशों में लगभग 10 से 15 परसेंट हुनरमंद लोगे होंगे जोकि बहुत कम है और अगर हम बात कहें महिला पुरुष की तो उसमें पुरुष का  हुनरमंद होना ज्यादा होगा पूरे विश्व में क्योंकि विकसित देशों में जेंडर गैप कम है जबकि विकासशील देश और अविकसित देशों में जेंडर गैप ज्यादा है  जहां विकसित देशों में महिलाएं काफी कुशल...

अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस 21 जून

  #अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #yogaday #InternationalDayOfYoga #InternationalYogaDay #21जून की शुभकामनाएँ। #योग एवं आयुर्वेद को अपना कर एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन शैली को अपनाएँ । #योग से अपने शरीर में प्रतिरक्षा तथा मानसिक स्थिरता लाने का एक अवसर । #योग के माध्यम से तनाव को अपने जीवन से दूर भगाया जा सकता है ! योग तन व मन के बीच सामंजस्‍य स्थापित करने का ऐसा साधन है जिसके नियमित अभ्यास से मनुष्य में एक नई ऊर्जा चेतना जागृत होती है। #अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस की शुभकामनाएँ। www.facebook.com/skilldevelopmentsamiti

Remove bad habits by healthy life style

H ere are 12 tips you can do to be healthy: 1- Eat a healthy diet 2- Be physically active 3- Get vaccinated 4- Don't use any form of tobacco 5- Avoid or minimize use of alcohol 6- Manage stress J oin today top wellness industry of world from home       7- Practice good hygiene 8- Don't speed or drink and drive 9- Wear a seat-belt when driving and helmet when cycling 10- Practice safe sex ( read practical management book ) 11- Regularly check your health 12- Breast feeding: best for babies     Sponsor by:                          www.facebook.com/Indiaturism.in      https://stomadviso.blogspot.com read #Exercise blog https://skilldevelopmentSamiti.blogspot.com