आज पूरे भारत में गंदी दीवारें और कूड़ा करकट आपको ग्रामीण इलाके और शहरी इलाकों में मिल जाएंगे इसके प्रति भारत की जनता या समाज या सरकारी तंत्र या नगरपालिका या कोई ग्राम पंचायत कितनी सजग है वह पिछले 5 साल से कुछ ग्राम पंचायत हैं कुछ नगर पालिका ज्यादातर जागरूक हुई है
लेकिन अभी भी महानगरों में छोटे शहरों में और ग्रामीण बस्तियों में गंदी दीवारें और कूड़े का ढेर बहुत मिल जाएगा जिसके कारण देश क्षेत्र पर्यटन स्थल पार्किंग स्थल गार्डन आदि जगह स्वच्छता नहीं होने के कारण समाज के लोग या कॉलोनी आदि के लोग वहां नहीं उठते और बैठते यहां तक की जिस तरीके से शहरीकरण बढ़ता जा रहा है महानगरों में छोटे शहरों में और ग्रामीण जीवन शैली में भी शहरीकरण बढ़ता जा रहा है जिससे शारीरिक कामना करने की जीवन शैली उत्पन्न हो रही है जोकि लाइफस्टाइल की बीमारियां उत्पन्न कर रहा है जिनमें मुख्य हैं मधुमेह कैंसर हर्निया एलर्जी पेट की बीमारियां आदि, अगर हर एक नागरिक देश का स्वेच्छा से अपने कॉलोनी पार्क क्षेत्र ग्राम पंचायत नगर पालिका आदि एरिया में कुछ समूह मिलकर कुछ लोग मिलकर और कुछ बच्चे भी मिलकर और तो और कुछ बूढ़े बुजुर्ग भी खाली समय एक समूह बनाकर अपने क्षेत्र में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सकता है और उपरोक्त बहुत सारी लाइफस्टाइल बीमारियों से दूर रहा जा सकता है और अपने क्षेत्र को स्वच्छ स्वस्थ सुंदर बनाया जा सकता है और
श्रमदान के माध्यम से ही जो दीवारें गंदी है वहां पेंटिंग वॉल पेंटिंग भी करी जा सकती है जो कि साधारण पेंटिंग से अच्छी वॉल पेंटिंग होगी जिसमें कुछ चित्र उकेरी जा सकते हैं दीवार पर जिससे वह एक गंदी दीवार या खराब स्थल भी एक सुंदर दिखाई देता है और हर कोई उस वीरान पड़ी जगह पर बहुत सारे लोग उठ बैठ आजा महिला पुरुष घूम फिर सकते क्षेत्र या पर्यटन क्षेत्र काफी प्रसिद्ध भी हो सकता है और ग्राम पंचायत शहर नगरपालिका को रानी के द्वारा -स्किल डेवलपमेंट समिति, कालसी, उत्तराखंड
( Note- Read this content in other language you can click on Google translater above three line show left side)
Comments
Post a Comment
let me tell you soon