Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

कोरोना टीकाकरण का भारत के एनजीओ द्वारा आगाज घर घर टीकाकरण जागरूकता अभियान

आज (19.05.2021) (समय 5:00 से 6:00 बजे साय) भारत की तमाम राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की एनजीओ द्वारा वेबीनार कराया गया भारत के राज्यों में टीकाकरण के जागरूकता फैलाने के लिए और  जिस में सर्वेयर  हर राज्य में जुड़ रहे हैं लेखक सुदेश तोमर (अध्यक्ष स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड)   द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर के वेबीनार में पार्टिसिपेट करा गया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में टीके लगाने का सर्वे घर घर दिनांक 20 मई 2021 से एनजीओ कार्यकर्ता द्वारा और टीकाकरण समय पर हो सके और   कोरोना को देश या राज्य समय से अपने राज्यों से भगा सकें इसमें जनता का सहयोग और एनजीओ कार्यकर्ताओं की दृढ़ इच्छा शक्ति भी जरूरी है यह डोर टू डोर वैक्सीनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम ग्रामीण भारत में एनेक्सी रनर ऐप द्वारा पूरे भारत में कराया जा रहा है! SponsorBy; www.facebook.com/SkillDevelopmentSamiti today donate for needy people log on https://skilldevelopmentsamiti.blogspot.com

कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद देखभाल है जरूरी

 1- कोरोना से ठीक होने के बाद लापरवाही भारी पड़ सकती है !  2- ठीक होने के बाद कुछ दिनों तक घर में आराम करें नियमित उपयोगी व्यायाम करें ! 3- पौष्टिक आहार खाएं ! 4- मानसिक गेम खेलें घर पर ! 5- हवादार कमरे में रहें!  6- इम्यून सिस्टम को अच्छा करने के लिए पौष्टिक खाना खाएं ! 7- साफ सफाई का ध्यान रखें !  8- डॉक्टर की सलाह लेकर ही नियमित जांच करानी चाहिए !  9- कमरे में हर किसी को नहीं आने दे!  10- कमरे में विजिटर्स को नहीं आने दे ! -Source-DDNews(14May2021Time-7:30pm) SponsorBy ;  www.facebok.com/SkillDevelopmentSamiti today donate only Rs.800 online for needy people  log on https://skilldevelopmentsamiti.blogspot.com

कोरोना महामारी में सहायता एवं उपचार

अगर आप कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं या कोरोना पेशेंट है या आपने कोरोना का टेस्ट कराया है हां जो की आर टी पीसीआर कहां जाता है जिसके तुरंत बाद आपको हमेशा घर बाहर 3 लेयर वाला मास्क पहनना चाहिए और  सरकारी या प्राइवेट से टेस्ट कराने के बाद आपकी रिपोर्ट हो सकता है 1 दिन के बाद आए या सात आठ दिन के बाद भी आए तब तक आपने मास्क लगाना है हो सके तो आप अपने आप को क्वारंटाइन के तरह भी रह सकते हैं और जब आप की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपको यह सब सावधानी रखनी चाहिए और उसके साथ दवाइयां भी अपने साथ रखनी चाहिए जिससे आप कोरोना  महामारी  का ट्रीटमेंट कर सके घर पर रहते हुए और यदि कोई परेशानी होती है चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में तो अपने नजदीकी सहायता केंद्र जैसे स्थानीय अस्पताल पुलिस थाना गैर सरकारी संस्थान एनजीओ आदि से संपर्क करके उचित सहायता ले सकते हैं और यदि अमर जेंसी है तो उसके लिए भी उपयुक्त सहायता सरकार के द्वारा मांगी जा सकती है निशुल्क आप नजदीक प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी पूछ सकते हैं और  अगर आपकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह आपको कोई जरूरत नही...

सहायता कोरोना पेशेंट के लिए

अगर आप कोरोना पेशेंट हैं और आपको अगर कोई असुविधा है कोई जरूरत है या सहायता चाहते है तत्काल हमें  फोन करें हम हैं स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी निम्न नंबरों पर हमें कॉलकरें और   हम समय पर उपयुक्त सहायता आपको जौनसार बावर के कालसी क्षेत्र में जरूर पहुंचेंगे 8077398871,WasappNo. 9410149444 www.facebook.com/SkillDevelopmentSamiti  today donate online for needy people log on https://skilldevelopmentsamiti.blogspot.com

महामारी में बढ़ती भीड़ फैलता करोना

स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा ऐसे तो बहुत सारे कार्य करे जा दे रहे हैं जिसमें की सार्वजनिक सेमिनार करवाना कार्यशाला करवाना, कौशल विकास में 1 साल के प्रशिक्षण देना और हुनरमंद लोगों को पुरस्कृत करना जैसे- कम से कम 1 साल से आत्मनिर्भर होने वाले #राजमिस्त्री से लेकर #व्यवसाई तक और   खेल क्षेत्र के युवा लोग और इसके अतिरिक्त जल संरक्षण और जल प्रबंधन पर कार्यशाला कराई जाती है और जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है इसके साथ जरूरतमंदों की भी मदद करी जाती है साथ में स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड द्वारा 2017 से ही लेखक और अध्यक्ष #सुदेशतोमर के मार्गदर्शन के द्वारा ही सामाजिक न्याय के प्रति लोगों को जागरूक करा जा रहा है और    इसके साथ स्किल डेवलपमेंट समिति #SDS #NGO द्वारा #उत्तराखंड की जनता के रुझान  द्वारा क्षेत्र के लोगों की समस्या के साथ #सामाजिकन्याय के लिए भी प्रशासन से गुहार लगाती रहती हैं जिस से लेकर हमने 2021 से 22 में कुछ सरकार को एप्लीकेशन दी गई है जो निम्न प्रकार है और सरकार द्वारा कुछ काम भी हुआ है  जैसे नगर पंचायत लगाना कालसी में प्रशासन को औ...