आज स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड द्वारा 217 कोरोना योद्धाओं को पुरस्कृत करआ गया जिन्होंने समाज में आदर सामाजिक जीवन की परिकल्पना को साबित करा है जो कि निम्न प्रकार हैं और समाज में आदर्श भी बने हैं लोगों के लिए !
1- 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुरस्कृत किया गया प्रमाण पत्र द्वारा!
2- 111 प्रधानों को पुरस्कृत कर आ गया प्रमाण पत्र द्वारा !
3- 26 कालसी थाना पुलिस कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया कोरोना योद्धा तौर पर सर्टिफिकेट द्वारा!
5- 4 सामाजिक कार्यकर्ताओं गंभीर सिंह, गजेंद्र जोशी, राकेश तोमर, कमलेश भट्ट को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत करआ गया!
7- 16 कालसी-तहसील के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के तौर पर पुरस्कृत कर आ गया!
उपरोक्त सभी सामाजिक कोरोना योद्धाओं के स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा उनके कार्य के अनुसार आज कालसी ब्लॉक पर समय 12:00 बजे सभी को समिति द्वारा कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र दिए गए और भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिककार्यों में एक आदर्श जीवन की परिकल्पना को साकार करेंगे समाज में ऐसी समिति आशा करती हैं,
उपरोक्त प्रमाण पत्र कालसी ब्लॉक सभागार हॉल में बांटे गए जेस्ट प्रमुख भीम सिंह द्वारा जिसमें सभी ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर के साथ वी.डि.यो सुमन कुटियाल, चतर सिंह तोमर (ए.वी.डि.यो) प्रीतम सिंह, तोमर सुदेश तोमर (अध्यक्ष) स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी उत्तराखंड और अन्य प्रधान जोहार सिंह, दिनेश चौहान, विजय प्रताप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे बाकी प्रमाण पत्र वी.डि.यो कालसी द्वारा बांटे जाएंगे ऑफिस से जो जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता नहीं आए थे प्रमाण पत्र लेने!
donate online for needy people
Comments
Post a Comment
let me tell you soon